गोविंद राम शर्मा के पक्ष में Ticket की मांग को लेकर आवाज बुलन्द
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
अर्की विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए अर्की कल्याण संस्था द्वारा अमर नाथ कौशल की अध्यक्षता में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन चौधरी कॉम्प्लेक्स दाड़लाघाट में हुआ जिसमें मुख्यातिथि गोविंद राम शर्मा रहे।इस दौरान सम्मेलन में काफी संख्या में पंचायत प्रधान,उपप्रधान सहित बीडीसी के सदस्य व अन्य समाजसेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे।सम्मेलन के संयोजक सुरेन्द्र ठाकुर ने सभी विशेष अतिथियों व विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों का स्वगात एवं अभिनन्दन किया।
सम्मेलन में मौजूद लोगों ने खुलकर अपने समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा के समक्ष रखी। अर्की क्षेत्र के प्रमुख नेताओं को अपनी समस्याओं को बताने के बाद भी उनका निपटारा ना होने के चलते रोष जताया गया।अर्की का प्रतिनिधित्व कैसा होना चाहिए आने वाले चुनाव व उपचुनाव में एक आवाज उठाकर उच्च नेतृत्व तक पहुँचने के लिए सहयोग दिया जाना,आज के समय मे बहुत जरूरी हो गया है।
सभी वक्ताओं ने गोविंद राम शर्मा के पक्ष में टिकट की मांग को लेकर आवाज बुलन्द करके सभी वक्ताओं व अन्य कार्यकर्ता ने इच्छा जाहिर की।वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा को टिकट नही मिलता है तो अर्की कल्याण संस्था से एक उम्मीदवार परगना मलोन से दिया जाएगा।अर्की का नेतृत्व सभी को साथ लेने वाले एक ऐसे शख्सियत वाले व्यक्ति के साथ खड़े होकर मिलकर एकत्रित होकर अर्की का विकास करने में सहयोग करना वाले ऐसे व्यक्ति को अर्की क्षेत्र से टिकट मिलना चाहिए।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य आशा परिहार ने कहा कि दो बार अर्की क्षेत्र के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा जो कि पिछले वर्षों से सक्रिय थे आज ऐसे नेताओं के अनदेखी की जा रही है।आशा परिहार ने कहा कि आज के समय मे संगठन में व्यक्ति विशेष को जोड़कर इस तरह से संगठन आगे कैसे बढ सकता है इसी को लेकर आज दाड़लाघाट में अर्की कल्याण संस्था द्वारा आयोजित सम्मेलन में गोविंद राम शर्मा के पक्ष में एकजुटता से चलने के लिए अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व दिया गया,उसे पूर्ण रूप से पूरा किया।आज भी हम पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।उन्होंने कहा कि अर्की संगठन द्वारा इस सम्मेलन में कोई भी कार्यकर्ता भाग लेता है तो उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।ये सारी बात आशा परिहार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कही।उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर खड़े रहना है और अभी समय बहुत है सभी शीर्ष नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखेगे।
सम्मेलन में अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि अर्की के कल्याण व विकास के लिए चिंतित हैं इसलिए हम सभी एक साथ इक्कठे होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।उन्होंने कहा कि आज अर्की की जो क्रीम है वो सभी आज इस सम्मेलन में मौजूद है,तो आज पूर्व प्रत्याशी के साथ कौन खड़ा है इसलिए आज संगठन द्वारा नए कार्यकर्ता को तो जोड़ा जाए,लेकिन पुराने कार्यकर्ता के साथ इस तरह की अनदेखी करनी गलत है।
सम्मेलन में अमर सिंह ठाकुर ने पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा के पक्ष में बात करते हुए कही कि आप मायूस नही हो आपके साथ अर्की क्षेत्र की जनता साथ खडी है।हम सब मिलकर आपके साथ खड़े है।पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा ने कहा कि आज का कार्यक्रम कोई राजनीति नही था,केवल इतना था कि चिंतन करना है कि कौन अर्की क्षेत्र का नेतृत्व करेगा।बालक राम शर्मा ने दाड़लाघाट क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उजागर करके सरकार द्वारा अनदेखी पर अपना रोष प्रकट किया।उन्होंने कहा कि आज अर्की कल्याण संस्था द्वारा अर्की क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने पर चलने के लिए कहा।
सम्मेलन में अध्यक्षता कर रहे अमर नाथ कौशल ने कहा कि संस्था के उत्थान पर अर्की क्षेत्र में इस तरह कोई भी संस्था नही है आज के सम्मेलन के संयोजक बधाई के पात्र है।उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट अगला है जो अर्की क्षेत्र के विकास करने में अपना भरपूर सहयोग दे ऐसा ही अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम ही चहुमुखी विकास करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रात दिन एक करके एक कर्मठ थे,जिसके लिए आप सभी का सहयोग आने वाले समय मे भरपूर मिलना चाहिए।सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा को आगे आने के लिए प्रमुख पक्ष रखने के लिए कहा।अर्की कल्याण संस्था द्वारा की बात नही मानी जाती है तो आने वाले समय मे अर्की उत्सव का आयोजन किया जाएगा और इस लड़ाई को पूरी ईमानदारी के साथ लड़ेंगे।
सम्मेलन के अंत मे पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने कहा कि दाड़लाघाट में आयोजित सम्मेलन था यह कोई राजनीति सम्मेलन नही था,लेकिन पिछले कल शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में गलत ब्यान बाजी करके कार्यकर्ताओं के खिलाफ रोष व्याप्त हुआ,जिसके चलते आज ये सम्मेलन राजनीति कार्यक्रम में तब्दील हुआ।उन्होंने कहा कि 2003 से 2017 तक जो व्यक्ति मेरे साथ खड़ा नही।उसी व्यक्ति के साथ 2017 में शीर्ष नेतृत्व के आदेशों को स्वीकार करते हुए धन मन धन से कार्य किया।आज वही व्यक्ति मेरे खिलाफ मोर्चा खोले हुए है,उन्हें 2017 के समय का ध्यान नही जब उन्हे कोई भी व्यक्ति जानता नही था,उस समय मे एक एक व्यक्ति के साथ मिलकर इस व्यक्ति के साथ खड़ा रहा।
गोविंद राम शर्मा ने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुझे इग्नोर किया गया।उन्होंने सभी से निवेदन किया कि सभी कार्यकर्ताओं का पहले भी आर्शीवाद रहा और आने वाले समय मे भी आर्शीवाद भरपूर मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि पूर्व में विधायक रहते हुए अर्की क्षेत्र में विकासात्मक कार्यो का भरपूर मात्रा में विकास करके अर्की के विकास में अपना सहयोग दिया और आने वाले समय मे भी भरपूर प्रयास करता रहूंगा।
सम्मेलन में एसके पाल,नरेश गौतम,सुनंदा गौतम,धर्मपाल धर्मा,जितेंद्र सहित वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार रखे।बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह व रत्न मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोगों के निधन पर दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस मौके पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,संयोजक सुरेंद्र ठाकुर,जिला परिषद सदस्य आशा परिहार,अमर सिंह ठाकुर,अमर नाथ कौशल,बालक राम शर्मा,परमिंदर वर्मा,एसके पाल,जीत राम ठाकुर,नरेंद्र सिंह चौधरी,धर्मपाल धर्मा,जितेन्द्र,नरेश गौतम,अजीत,नरेंद्र हांडा,राम जी वर्मा,गीता राम कौशल,हेमराज शर्मा सहित काफी संख्या में विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।