भारत में पहले ही बैन हो चुका टिकटॉक अब अमेरिका में भी संकट में घिरता हुआ दिख रहा है। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि अमेरिका की सरकार टिकटॉक पर पाबंदी लगा सकती है। ऐसे में, लाखों अमेरिकी यूजर्स ने नया ऐप तलाशना शुरू कर दिया है, और इसने Xiaohongshu को एक बड़ा मौका दिया है। Xiaohongshu, जिसे ‘लिटिल रेड बुक’ के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका में अब तेजी से पॉपुलर हो रहा है और ऐपल ऐप स्टोर में टॉप पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : वॉट्सऐप के नए फीचर्स 2025: कैमरा इफेक्‍ट्स, स्‍टीकर और मैसेज रिएक्‍शन में बदलाव

क्या है Xiaohongshu?

Xiaohongshu एक चीनी सोशल मीडिया ऐप है जो ट्रैवल, फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट के लिए प्रसिद्ध है। इस ऐप ने चीन में 300 मिलियन यूजर्स बना लिए हैं और अब अमेरिकी यूजर्स भी इसे अपनाने लगे हैं। यह ऐप वीडियो और फोटो शेयरिंग की सुविधा देता है, जिससे यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग कंटेंट एक्सप्लोर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Oppo Find N5: फोल्डेबल स्मार्टफोन में आएगा नया बदलाव, क्या मिलेगा नया?

टिकटॉक पर क्यों संकट?

अमेरिकी सरकार ने टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इसे बैन करने की धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस को दो विकल्प दिए हैं—या तो वह अपना अमेरिकी बिजनेस किसी और को बेच दे या फिर 19 जनवरी 2025 तक अमेरिका में अपना ऑपरेशन बंद कर दे। अगर बाइटडांस अपने अमेरिकी बिजनेस को बेचने का फैसला करता है तो उसे 100 दिनों का वक्त दिया जाएगा।

एलन मस्‍क और टिकटॉक का भविष्य

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्‍क, जो पहले ट्विटर को खरीद चुके हैं, अब टिकटॉक के अमेरिकी बिजनेस को खरीद सकते हैं। हालांकि, टिकटॉक के अधिकारियों ने इस संभावनाओं को खारिज किया है। इसके बावजूद, टिकटॉक और एक्स के बीच इंटीग्रेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें : Lenovo EA400 ईयरबड्स: G-शेप डिजाइन और हाई-रिजॉल्यूशन साउंड के साथ लॉन्च

Xiaohongshu का बढ़ता प्रभाव

जहां एक ओर टिकटॉक का भविष्य अनिश्चित है, वहीं Xiaohongshu के डाउनलोड्स में तेजी देखी जा रही है। यह ऐप उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है, जो टिकटॉक के बैन होने के बाद किसी नए प्लेटफॉर्म की तलाश में थे। अगर TikTok अमेरिका में बैन होता है, तो Xiaohongshu को इसका फायदा हो सकता है।

error: Content is protected !!