सोशल मीडिया के क्षेत्र में हर दिन कुछ नया बदलाव देखने को मिलता है और अब इंस्टाग्राम ने एक बड़ा कदम उठाया है। इंस्टाग्राम के हेड, एडम मोसेरी ने हाल ही में घोषणा की कि अब इंस्टाग्राम रील्स की अधिकतम लंबाई 3 मिनट तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले रील्स की सीमा केवल 90 सेकंड (डेढ़ मिनट) थी, जो कि बहुत से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बाधा बन रही थी। अब यह लिमिट दोगुनी हो गई है, जो निश्चित रूप से क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro और Galaxy Tab S10 FE जल्द होंगे लॉन्च
यह कदम तब उठाया गया जब कई क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स की लंबाई को बढ़ाने की मांग की थी। उन्हें 90 सेकंड की लिमिट में बहुत सी चीजें कहने या दिखाने में कठिनाई हो रही थी। इंस्टाग्राम ने यह निर्णय इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
वहीं, इंस्टाग्राम के इस नए कदम से प्लेटफॉर्म की पहचान में भी बदलाव आ सकता है। पहले इंस्टाग्राम शॉर्ट-फॉर्म वीडियो के लिए लोकप्रिय था, लेकिन अब 3 मिनट तक के वीडियो की अनुमति देने से यह यूट्यूब और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले में आ जाएगा, जो पहले से ही 3 मिनट या उससे अधिक की वीडियो लिमिट की पेशकश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट TV, LG Signature OLED T, जानें कीमत और फीचर्स
हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि इस बदलाव से यूजर्स की एंगेजमेंट में कितना इजाफा होगा। छोटी रील्स में यूजर्स कम समय में ज्यादा कंटेंट देख सकते हैं, जबकि लंबी रील्स यूजर्स को एक वीडियो पर ज्यादा समय खर्च करने के लिए प्रेरित करेंगी।
इसके साथ ही इंस्टाग्राम ने प्रोफाइल ग्रिड में भी बदलाव किया है, जहां अब कंटेंट चौकोर बॉक्स की बजाय आयताकार बॉक्स में दिखाई देंगे। यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे तेज़ 2TB माइक्रोएसडी कार्ड भारत में लॉन्च
इस बदलाव से इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी और यूजर्स को अब और भी लंबे और दिलचस्प रील्स देखने को मिलेंगे।