हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री राजेश धर्माणी 26 जनवरी, 2025 को सोलन ज़िले के प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर वे सोलन के शहीद स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025: उपायुक्त सोलन का आह्वान
प्रातः 10:40 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पण के बाद मंत्री धर्माणी ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर वे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
यह भी पढ़ें : मैसर्ज़ कोरोना रेमेडिज सोलन में हेल्पर व एग्जीक्यूटिव के लिए भर्ती
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकारी विभागों और स्कूलों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्कूलों के छात्र, और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
मंत्री राजेश धर्माणी के इस प्रवास से सोलन क्षेत्र के विकास और प्रशासनिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।