अर्की युवा कांग्रेस द्वारा SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

अर्की, शहनाज भाटिया : 

अर्की युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में मोदी सरकार द्वारा करवाई जा रही जासूसी के खिलाफ एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। कैबिनेट स्तर के मंत्रियों,  पत्रकारों, विपक्षी  नेताओं की जासूसी की जा रही है उसके खिलाफ यह ज्ञापन दिया गया।

अशोक भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए यदि जल्दी से जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो अर्की युवा कांग्रेस द्वारा इसके खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा ।
 
वहीं मीडिया प्रभारी भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि ये बहुत ही चिन्तनीय विषय है । हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार होते है । उन अधिकारों का हनन हुआ है इस तरह की जासूसी करना बहुत ही गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि तुरन्त केंद सरकार को बर्खास्त किया जाय अगर यह ऐसा नही करते तो युवा कांग्रेस पूरे देश व प्रदेश में आंदोलन करेगी।
 
अशोक भारद्वाज के साथ भीम सिंह ठाकुर  उपप्रधान एवं ब्लॉक कांग्रेस सचिव तिलक राज जी बीडीसी सदस्य शशिकांत,जाहिद, सुनील धीमान, यशपाल, हिमांशु, विशाल उमेश, चेतन आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!