युकां दून ने SDM कसौली के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
कुठाड़ , राजीव खामोश :
अभी हाल ही में मोदी सरकार के इशारों पर 2 सेवारत कैबिनेट मंत्रियों, 40 पत्रकारों, विपक्ष के कुछ नेताओं और भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की जासूसी की गई जिसे कि पेरिस स्थित एनजीओ फॉरबीडन स्टोरीज़ और एमनेसटी इंटरनेशनल द्वारा पेगासस सपाएवेयर का उपयोग करके रिपोर्ट किया गया था।
दून युकां अधयक्ष प्रज्वल ने बताया की राष्ट्र-विरोधी मोदी सरकार ने जासूसी के नाम पर संवेदनशील डेटा किसी देश को मामूली राजनीतिक लाभ के लिए सौंप दिया। यह एक बहुत ही अशोभनीय और निंदनीय कार्य किया गया है जिससे भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है इससे मोदी सरकार की संकीर्ण सोच और बदले की भावना से की गई अपनी शक्तियों का ग़लत इस्तेमाल है इससे प्रतीत होता है कि यह सरकार विदेशी आकाओं के हाथों की कठपुतली है

युकां ने एसडीएम के माधयम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और अपील कि इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आप मोदी सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करे ताकि देश की एकता और अखंडता को क़ायम रखा जा सके इस मौके पर यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहीन, कुठाड़ यूथ कॉंग्रेस के अधयक्ष संदीप तँवर, मनदीप ठाकुर, अक्षय,सतीश, तरुण, नीरज आदि मौजूद रहे।