आजकल साइबर ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। अब साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप को निशाना बनाया है, जहां वे 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं। शिमला साइबर सेल ने हाल ही में ऐसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी है।

नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :

कैसे हो रही है ठगी?

  1. अनजान नंबर से संदेश: ठग +92 (पाकिस्तान) जैसे आईएसडी कोड से व्हाट्सएप मैसेज भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है कि आपने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीत ली है।
  2. झूठे नंबर पर संपर्क: संदेश में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर ठग दावा करते हैं कि लॉटरी प्राप्त करने के लिए जीएसटी या प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी।
  3. बैंक डिटेल्स की मांग: ठग पीड़ितों से बैंक अकाउंट डिटेल्स, ओटीपी, और व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं, जिससे वे उनके बैंक खातों को खाली कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बीमार, सभी बैठकें स्थगित

कैसे बचें साइबर ठगी से?

  • अनजान नंबर से आए किसी भी लॉटरी या इनाम के मैसेज पर भरोसा न करें।
  • +92 या किसी संदिग्ध देश के आईएसडी कोड से आए संदेशों को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
  • किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर बैंक डिटेल्स या ओटीपी साझा न करें।
  • साइबर अपराध की शिकायत साइबर सेल में तुरंत दर्ज करवाएं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बोर्ड 10वीं-12वीं प्रैक्टीकल परीक्षा 20 से 28 फरवरी तक

error: Content is protected !!