राजीव , कुठाड़ : ज़िला सोलन के कसौली उपमण्डल की ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के चिडू का पानी प्राचीन हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर चार प्रहर की पूजा व् जलाभिषेक 26 फरवरी को किया जायेगा व् 28 फरवरी 2025 को भंडारे का आयोजन जगजीतनगर पंचायत के उपप्रधान मेहरचंद के सौजन्य से किया जायेगा।
मंदिर के संरक्षक महंत श्रवण स्वरूप ब्रह्मचारी ने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी विशेष रूप से स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है।भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा और भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।