ज़िला कार्यक्रम अधिकारी के सौजन्य से संस्कृत महाविद्यालय सोलन में आज मासिक धर्म व स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म संबंधी सही जानकारी देना और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना था।
नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
यह भी पढ़ें : चिडू का पानी में महाशिवरात्रि भंडारा 28 फरवरी 2025 को
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन, डॉ. पदम देव शर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म और स्वच्छता से जुड़े मिथकों को तोड़ना और जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि सही पोषण और स्वच्छता अपनाने से मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
आयुष चिकित्सक डॉ. अनीता शर्मा ने छात्राओं को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसके दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमित स्वच्छता अपनाने से संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।
इस अवसर पर नारा लेखन और चित्र लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में पोषण अभियान की ज़िला समन्वयक रेखा शर्मा, मिशन समन्वयक रेनू शर्मा, स्वयंसेवक मीनाक्षी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के पदम मणि नेगी और राधा ने भी भाग लिया
इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़े कई आवश्यक पहलुओं की जानकारी दी गई और उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।