हिमाचल प्रदेश की देवभूमि मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इस महोत्सव का शुभारंभ 27 फरवरी को करेंगे। सात दिवसीय यह आयोजन 5 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें देव संस्कृति की भव्य झलक और विकास कार्यों की सौगात देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : चिडू का पानी में महाशिवरात्रि भंडारा 28 फरवरी 2025 को
देव जलेब से होगी शुरुआत
शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री राज देव माधो राय मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके बाद शानदार देव जलेब निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा माधो राय मंदिर से पड्डल मेला ग्राउंड तक जाएगी, जिसमें सैकड़ों देवी-देवता, कारदार, देवलु और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान पूरा मंडी शहर भगवान शिव की भक्ति में रंग जाएगा।
सीएम करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण
पड्डल मैदान में मुख्यमंत्री सुक्खू महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर मंडी को नई सौगात देंगे।
शिवरात्रि धाम और सांस्कृतिक संध्या
देव परंपरा को संजोते हुए भीमाकाली मंदिर परिसर में विशेष ‘शिवरात्रि धाम’ का आयोजन किया जाएगा, जहां देवलु और श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। मुख्यमंत्री इस धाम में विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा, शाम को सेरी मंच पर भव्य सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
सुरक्षा और भव्य साज-सज्जा
मंडी शहर को इस पावन अवसर पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। राज देव माधो राय, बाबा भूतनाथ और पंचवक्त्र महादेव मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सभी श्रद्धालुओं से शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने और प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया है।