मंडी में अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार मंदिरों से पैसा नहीं लेगी और भाजपा इस मुद्दे पर झूठा प्रचार कर रही है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों से जुड़ा भाषा एवं संस्कृति विभाग उन्हीं के पास है, और किसी भी सरकारी योजना के लिए मंदिरों का पैसा इस्तेमाल नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिरों का पैसा केवल मुख्यमंत्री राहत कोष और आपदा राहत में ही उपयोग किया जाता रहा है।
नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सरकार को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा के अन्य नेता लगातार अफवाहें फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें : डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी सुग्रीवानंद जी का निधन
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 36 मंदिर सरकार के अधीन हैं, जिनमें से केवल 4-5 मंदिरों की आर्थिक स्थिति ठीक है। बाकी मंदिर इतनी स्थिति में नहीं हैं कि वे सरकार को पैसा दे सकें।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मंदिरों के पास करीब 500 करोड़ रुपये की जमा पूंजी है, लेकिन सरकार का बजट 55 हजार करोड़ रुपये का है। ऐसे में मंदिरों के पैसों से सरकार को कोई फायदा नहीं होगा।