हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने 12 राउंड गोलियां चलाईं। इस हमले में उनका पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब बंबर ठाकुर अपने घर में मौजूद थे। अज्ञात बदमाश आए और लगातार फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पेट और पीठ पर गोलियां लगीं।
यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती 2025-26: सोलन, शिमला, सिरमौर, किन्नौर के युवाओं के लिए पंजीकरण शुरू
घटना के बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।इस हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बंबर ठाकुर कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं और इस वारदात के पीछे राजनीतिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है।