हिमाचल प्रदेश में पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं की गुंडागर्दी के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाओं में कुल्लू, ऊना, मणिकर्ण और रायसन में हुड़दंग मचाने की खबरें मिली हैं।जरी इलाके में पंजाब से बाइक पर आए युवकों ने एक स्थानीय व्यक्ति पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

रायसन में स्थानीय युवकों और पंजाब से आए सैलानियों के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे।कुल्लू पुलिस बैरियर पर कुछ युवकों ने पंजाब से आ रहे श्रद्धालुओं की बाइकों पर लगे खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला के झंडे जबरन उतरवा दिए। श्रद्धालु बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के बाइक दौड़ा रहे थे, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला, बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

ऊना में श्रद्धालुओं द्वारा यातायात व्यवस्था संभाल रहे होमगार्ड जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में जवान को हल्की चोटें आईं। आरोपियों ने वारदात के बाद 8-10 बाइकों पर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सभी घटनाओं को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी श्रद्धालुओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!