हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में डोभी पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने वाले 4 पायलट और उनके 4 क्लाइंट अचानक आए तूफान की वजह से हवा में फंस गए। बताया जा रहा है कि करीब 30 मिनट तक चारों ग्लाइडर नियंत्रण खो बैठे और अलग-अलग दिशाओं में भटक गए। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने 3 पायलटों को सुरक्षित लैंडिंग करते हुए देखा, जबकि एक पायलट का ग्लाइडर तराशी के जंगल में तारों में उलझ गया।
नीचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें :
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र कारवा के अनुसार, एक ग्लाइडर जंगल में फंसा दिखा, जिसे पैराग्लाइडिंग से जुड़े युवाओं ने खोजकर सुरक्षित उतार लिया। थाना प्रभारी रजत शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें : सोलन में 20 मार्च को कैंपस इंटरव्यू, 105 पदों पर भर्ती
यह घटना पैराग्लाइडिंग सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाती है। खराब मौसम के बावजूद उड़ान भरने की अनुमति क्यों दी गई, यह बड़ा सवाल है। इससे पहले भी कुल्लू-मनाली में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जिससे पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर्स की जिम्मेदारी पर सवाल उठते हैं।