हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटैप) को नेशनल काउंसिल फॉर टीचिंग एजुकेशन (एनसीटीई) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू किया जाएगा।

एनसीटीई ने आवेदन स्वीकार किया, अब ऑनलाइन वैरीफिकेशन होगी।
एनसीटीई लैटर ऑफ इंटेंट जारी करेगा, फिर अंतिम स्वीकृति मिलेगी।
पहले बैच में 5 यूनिट (250 सीटें) होंगी।

एचपीयू में आधुनिक शिक्षकों की तैयारी

एचपीयू में आईटैप के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि कोर्स शुरू करने के लिए औपचारिकताएं जारी हैं। दस्तावेजों की वैरीफिकेशन के बाद अंतिम मंजूरी मिलेगी।

बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स क्यों है खास?

4 साल में टीचिंग डिग्री – समय की बचत
एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त
बेसिक से एडवांस शिक्षण तकनीकों का समावेश

हिमाचल के छात्रों के लिए बड़ा अवसर

यह कोर्स हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए तैयार रहें।

error: Content is protected !!