हिमाचल-पंजाब सीमा पर गगरेट के आशादेवी क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के जिला प्रधान गुरनाम सिंह सिकगड़ीवाला के नेतृत्व में होशियारपुर के सिख संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया। हालांकि, इससे पहले ही पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को होशियारपुर के आदमवाल क्षेत्र में रोककर उनका ज्ञापन ले लिया, जिससे माहौल शांतिपूर्ण बना रहा

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि हिमाचल-पंजाब सीमा पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।हिमाचल प्रदेश शांति और सौहार्द का प्रतीक है और इसे बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है।श्रद्धालुओं का स्वागत है, लेकिन किसी को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्षम है।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।संभावित प्रदर्शनकारियों की निगरानी की जा रही है।किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है ताकि हिमाचल की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जा सके।

error: Content is protected !!