शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की ATR फ्लाइट लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित हो गई और रनवे पर तय दूरी पार कर गई। अंतिम छोर पर पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े, जिससे विमान किसी बड़े हादसे से बच गया।

इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा और कई अन्य यात्री मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।

यह  भी पढ़ें : अर्की में देव जातरा समारोह, विधायक संजय अवस्थी बोले- संस्कृति हमारी पहचान

एलायंस एयर ने इस घटना के पीछे तकनीकी कारण बताया और धर्मशाला जाने वाली अगली फ्लाइट को रद्द कर दिया। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट का रनवे सिर्फ 1200 मीटर लंबा है, जो छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है। रनवे की लंबाई कम होने के कारण पायलट को लैंडिंग में दिक्कत हुई। घटना के समय मौसम साफ था, लेकिन तकनीकी खराबी भी हो सकती है।

error: Content is protected !!