Kargil के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

अर्की, शहनाज भाटिया :  

पूर्व सेनिक लीग इकाई व भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को विश्राम गृह में कारगिल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिमको के चेयरमैन रत्न सिंह पाल ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लीग के प्रधान पदम देव ठाकुर ने की। इससे पूर्व लीग के सदस्यों ने कारगिल में शहीद हुए कै. विजयन्त थापर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया। 

Kargil के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

अपने सबोधन में मुख्यतिथि ने कारगिल में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा कि देश उनके द्वारा दी गई कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि लीग द्वारा बातल में बनाए जा रहे भवन के निर्माण मेे धन राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा जलदी ही पूर्व सैनिक लीग की मुयमंत्री से मुलाकात करवाई जाएगी। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को समानित भी किया गया। जिन पूर्व सैनिकों को समानित किया गया उनमें कै. पदम ठाकुर, बाबुराम अंगिरस तथा स्व. नायक होशियार ङ्क्षसह की पत्नि रीता देवी शामिल थी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डी.के.उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जे.एन.शर्मा, जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी शर्मा, पूर्व सैनिक लीग के सचिव गोपाल, चमन लाल अंगिरस]वंदना गुप्ता, , गोरव गुप्ता व नवीन गुप्ता तथा राम आदि सहित पूर्व सैनिक लीग के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!