ITI अर्की में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला 1 अगस्त सेदाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार www.hptechboard.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

अर्की ,शहनाज़ भाटिया :

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन ऐडमिशन 1 अगस्त से आरम्भ होगी । संस्थान के समूह अनुदेशक अजय ठाकुर ने बताया कि दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारwww.hptechboard.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि इस सत्र के लिए अर्की आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों हेतु कुल 132 सीटें भरी जाएंगी । ठाकुर ने बताया कि सब्सिडाइजड सीटों में कोपा ट्रेड की 24,डिजिटल फोटोग्राफी व इलेक्ट्रिशियन की 20-20 तथा इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड की 24 सीटें भरी जाएंगी । इसके अलावा नॉन सब्सिडाइजड सीट में फिटर ट्रेड की 20 व कोपा की 24 सीटें भरी जानी है । अजय ठाकुर ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी पहली अगस्त से 16 अगस्त तक संस्थान में ऑनलाइन एप्पलीकेशन भरवा सकते हैं । संस्थान में प्रोस्पेक्टस के अतिरिक्त ऑनलाइन फॉर्म भरने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

error: Content is protected !!