Saryanj के चमत्कार युवक मंडल बुईला द्वारा पौधरोपण आयोजित ,पौधे लगाए, पर्यावरण को बचाए इसी उद्देश्य को लेकर रोपे पौधे
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
पौधे लगाए, पर्यावरण को बचाए इसी उद्देश्य को लेकर उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत सरयाँज के चमत्कार युवक मंडल बुईला द्वारा एक दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोकि युवक मंडल बुईला और समाजसेवी कमलेश ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरयाँज मे तैनात वन रक्षक तरूण व युवक मंडल के सभी सदस्यों सहित ग्रामीणों और छोटे बच्चों ने भी सहयोग किया। एक दिवसीय पौधरोपण अभियान के तहत करीब 160 पौधे रोपित किए गए। जिसमें देवदार, बान और चील सहित फलदार पौधे शामिल है।
इस मौके पर समाजसेवी कमलेश ठाकुर ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि आज लगभग 160 पौधे लगाएं गए है।जिनमे कुछ फलदार पौधें भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करना ही लक्ष्य नही होना चाहिए अपितु लगाए गए पौधों की देखभाल करना परम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सभी यह प्रण भी लेते है कि जो आज पौधे रोपित किए गए है उनकी देखभाल भी करेंगे। उन्होंने कहा कि युवक मंडल बुईला हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेता है सभी युवा साथी उनकी ताकत है।
उन्होंने मंडल के सभी सदस्यों सहित ग्रामीणों का आभार वयक्त किया जिन्होंने इस पौधरोपण अभियान में सहयोग किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सभी लोगों को इनदिनों पौधारोपण जरूर करे। ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।इस कार्यक्रम मे फॉरेस्ट गार्ड तरूण शर्मा व मंडल की सदस्य जितन वर्मा, दीवेश ठाकुर कुनाल ठाकुर, प्रवीण कुमार, पंकज ठाकुर, विशाल ठाकुर ,सपना ठाकुर, नेहा ठाकुर सहित ग्रामीणों ने भी साथ दिया।