‘मैथ्स लैब ऑन व्हील्स’ की Workshop आयोजित
कुनिहार :
डाइट शिमला का हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ्स क्लब भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विज्ञान प्रसार संस्था के अधीन विज्ञान एवं गणित के प्रचार और प्रसार के लिए कार्य करता है । कोरोना महामारी के दौरान भी इस क्लब ने अध्यापकों और बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं । इसी कड़ी में डाइट शिमला के प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए गणित की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस में ‘मैथ्स लैब ऑन व्हील्स’ की विभिन्न गतिविधियों से प्रशिक्षु अध्यापकों को अवगत करवाया गया । गौरतलब है कि ‘मैथ्स लैब ऑन व्हील्स’ का शुभारम्भ अक्टूबर, 2019 में डाइट शिमला में आल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ्स क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत किया गया था । इसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों एवं मॉडल्स के माध्यम से गणित की अवधारणाओं को स्पष्ट करवाना है और गणित विषय के प्रति बच्चों को आकर्षित करना है ।
इसी सन्दर्भ में प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए ऋण मॉडल्स की एक कार्यशाला की गई जिसमें इन मॉडल की सहायता से पहाड़े, आरोही एवं अवरोही क्रम, लम्बी संख्याएं बनाना एवं उनको उच्चारण करना, दो या दो से अधिक अंकों की संख्याओं की संक्रियाएं, कोण बनाना, रोमन पद्धति में संख्याओं को बदलना, भिन्नों की संक्रियाएं, आदि अवधारणाओं को रुचिकर तरीके से स्पष्ट करवाना सिखाया गया । इन गतिविधियों को डाइट शिमला के प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ्स क्लब के संस्थापक डॉ. संजीव कुमार द्वारा सिखाया गया ।
इसमें लगभग 100 प्रशिक्षु अध्यापकों के साथ डाइट शिमला के प्रवक्ताओं ने भी सहभागिता की । गणित की प्रवक्ता निरुपमा धनजल एवं वीना कुमारी ने इस कार्यशाला को प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया । प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी मैथ्स लैब ऑन व्हील्स की गतिविधियों से गणित पढ़ाना सीखा । इस अवसर पर मीना आचार्य, दारा सिंह, किरण, अदिति शर्मा, संध्या के साथ डाइट के अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे ।