Shivam महिला मंडल रहेड़ द्वारा बागी ठेडु में पौधारोपण

Shivam महिला मंडल रहेड़ द्वारा बागी ठेडु में पौधारोपण

अर्की, शहनाज़ भाटिया : 

उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत बातल के शिवम महिला मंडल रहेड़ द्वारा बागी ठेडु में मंडल प्रधान सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर विशेष तौर पर पंचायत उप प्रधान भारत भूषण भी उपस्थित रहे । शिवम महिला मंडल रहेड़ के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधें रोपित कर उनका संरक्षण करने का प्रण लिया । 
 
महिला मंडल रहेड़ की सदस्या कोमल शर्मा ने कहा कि आजकल अधिकतर जगहों पर भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही जिसका मुख्य कारण पेड़ पौधे न होना है । उन्होंने कहा कि इस तरह के पौधा रोपण कार्यक्रमों के जरिए हम पौधें लगाकर जहाँ पर्यावरण संरक्षण में अहम भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है वहीं आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा प्रदान कर सकते है ।
Shivam महिला मंडल रहेड़ द्वारा बागी ठेडु में पौधारोपण
पंचायत उप प्रधान भारत भूषण ने कहा कि महिला मंडल रहेड़ द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण सरक्षंण को लेकर एक बेहतर प्रयास है । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों को आगे आना चाहिए ताकि हम सभी पर्यावरण के प्रति सजग हो सके।
 
वहीं वन विभाग में कार्यरत वनरक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि वन विभाग द्वारा हर वर्ष जंगलो में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य वनों में अधिक से अधिक पौधे लगाना व लोगों की इसमें सहभागिता सुनिश्चित करता है ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रह सके।
error: Content is protected !!