Chiyachi-गोयला-चंडी-कृष्णगढ़ सड़क की हालत खराब

Chiyachi-गोयला-चंडी-कृष्णगढ़ सड़क की हालत खराब

रामशहर , तरुण गुप्ता : 

लो. नि . वि . मण्डल कसौली  के अंतर्गत पड़ने वाली सड़क , छियावी -गोयला -चंडी -कृष्णगढ़ की हालत बदतर होने से 6 पंचायतों के हज़ारों ग्रामीणों में सरकार एवं विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।  45 कि. मी.लम्बे इस मार्ग से मटूली- छियादि- ढकरियाना- गोयला – कृष्णगढ़ के अलावा कई अन्य पंचायतों के हज़ारों लोग को लाभ पहुँचता है।

ग्रामीण पूर्व पांच देवी राम बायोवृद्ध धर्मदास , हेमराज , कमेल, , मनोज , वीरेंद्र ,सुरेंद्र , मनीराम , मोहिंद्र कुमार , विकास ,रामकिशन ,देवराज, कमला, सरोज ,किरण ,माया, डिंपल ,मीणा , निशा, करुणा एवं , अन्य सैकड़ों लोगों ने बताया कि इस मार्ग से 6 पंचायतों के अलावा कई अन्य एवं छिलाड़ी से गोयला 9 कि .मी .हालत बहुत ही खस्ता एवं इसके अलावा शेष अन्य मार्ग की हालत भी बहुत बदतर है।

इस मार्ग पर दो निगम एवं 2 निजी एवं कुछ अन्य मुद्रिका बसे  2 पहिया वाहन , चौपहिया वाहन , लोड ट्रक का चलना खतरे से खली नहीं है। एवं विभाग कि अनदेखी से कोई अनहोनी घटना भी घट सकती है। सड़क के किनारे बानी कटीली झाड़ियों कि कोई कटाई नहीं एवं नालियां मिटटी से सनी पड़ी है।

Chiyachi-गोयला-चंडी-कृष्णगढ़ सड़क की हालत खराब

ग्रामीणों एवं पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों ,पूर्व जनप्रतिनिधियों , युवक महिला , सामाजिक , धार्मिक व्यापारिक संगठनों के तमाम पक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं मुख्य विभागीय अभियंता – शिमला से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र इस मार्ग की दसा सुधारी जाये। उधर इस मार्ग पर निगम के रोजाना चलने वाले बस चालकों ने बताया कि मार्ग की हालत खस्ता होने से बस के पट्टे टूट जाने के कारण कई दफा रिकवरी भरनी पड़ी है।

error: Content is protected !!