विश्व हिंदू परिषद दाड़ला की meeting आयोजित
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश जिला दाडला की बैठक रामचन्द् पाल की अध्यक्षता
में आयोजित की गई। बैठक में प्रान्त सह मन्त्री सुनील जसवाल के मार्गदर्शन विश्व
हिंदूपरिषद की आचार पद्धति के बारे व संगठन के विस्तार तथा सुदृढ़ करने के लिए पांच
क के बारे में ,प्रथम -कार्यकर्ता,दो द्वितीय-कार्यकारिणी, तृतीय- कार्यक्रम,चतुर्थ-कोष
और पंचम कार्यालय, के बारे में विस्तृत रूप में समझाया। उन्होंने कार्यकर्ता के गुणों के
विषय में भी बताया। उन्होंने कहा कि सत्संग विहिप का आधार है , इसकी पद्धति के बारे,
शब्दों का उच्चारण लय का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : आज फिर बढ़े Petrol के दाम
इस अवसर पर नये , जिला तथा प्रखण्ड के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई जिसमे
नीमा ठाकुर को जिला मातृशक्ति सह संयोजिका , सरीता शर्मा को जिला दुर्गा वाहिनी
संयोजिका,ओम प्रकाश शर्मा को अर्की प्रखंड का जिला उपाध्यक्ष , नवीन गुप्ता को
प्रखण्डाध्यक्ष , रमन सूद को प्रखण्ड धर्म प्रसार प्रमुख , ओंकार देवऋषि को सत्सन्ग प्रमुख,
सुरेन्द्र को गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल, जुगल किशोर को प्रखण्ड बजरंग दल संयोजक, चेतन
को बजरंग दल सह- संयोजक का दायित्व सौंपा गया। इस बैठक में प्रान्त अर्चक पुरोहित
प्रमुख डॉ नर्व देश गौतम सहित अन्य पदाधिकारी व अठारह कार्यकर्ता उपस्थित रहे।