पानी की समस्या जूझ रहे Jabal व Jhamrot के लोग , अधिकतर परिवारों को पानी नही पहुंच पाता
पानी की समस्या जूझ रहे Jabal व Jhamrot के लोग
कुनिहार :
कुनिहार के साथ लगती जाबल झमरोट पँचायत के गाँव जाबल व झमरोट के अधिकतर
ग्रामवासियों को काफी लंबे समय से पानी की समस्या जे जूझना पड़ रहा है। इन गांवों में
कुछ परिवारों को तो पानी सही आता है पर अधिकतर परिवारों को पानी नही पहुंच पाता।
यह भी पढ़ें : आज फिर बढ़े Petrol के दाम
कुछ लोग गांव मे टुलू पम्प का प्रयोग भी कर रहे है इसके अलावा पानी छोड़ने की अवधि
भी बहुत कम है। इसी मुद्दे को लेकर इन ग्रामवासियों ने पँचायत प्रधान सीमा सहगल की
अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया व पेयजल आपूर्ति की समस्या का सही व
सुचारू ढंग से कैसे समाधान हो बारे विस्तृत चर्चा कर कई सुझावों पर सहमति के बाद
अधिशासी अभियंता अर्की को मांग पत्र के माध्यम से इन सुझावों को कि सभी कनेक्शन
चैम्बर बनाकर दिए जाएं,पाइप लाइन में पानी छोड़ने का समय कम से कम 3 घण्टे हो,
पानी का वितरण सभी को समान रूप से हो इसके लिए विभागीय कर्मचारी निगरानी रखे
और डारेक्ट लाइन से टुलूपम्प इस्तेमाल करने वालों पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही
हो व प्रति परिवार एक ही कनेक्शन दिया जाए आदि सुझाव मांग पत्र में दिए गए है।
इसे भी पढ़ें : ज़िला परिषद् अध्यक्ष ने बांटीं होम isolation किटें
ग्रामवासियों ने आई पी एच अर्की अधिशासी अभियंता से पानी की समस्या को जल्द हल
करने की मांग की है। इस बैठक में बीडीसी सदस्य अमर सिंह परिहार, संजीव परिहार,
दयानन्द परिहार, श्री राम परिहार, देवेंद्र वर्मा, अक्षय कुमार, अंशुल ठाकुर, देवीसरन,
कृष्ण लाल, जितेंद्र, मनोज, जियालाल, ज्ञान चन्द, सीसराम, राम प्यारी, हरदेई , पुष्पा
पाल, नीलम आदि उपस्थित रहे।