PM आवास योजना के तहत मकान निर्माण स्वीकृति पत्र सौंपे

PM आवास योजना के तहत मकान निर्माण स्वीकृति पत्र सौंपे

अर्की, शहनाज़ भाटिया :

उपमंडल मुख्यालय की नगर पंचायत अर्की में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  मकान निर्माण केंद्र से स्वीकृति पत्र नगर पंचायत के 7 वार्ड के लाभार्थियों को सौंपे गए। यह स्वीकृति पत्र 18 लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के  नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता व पार्षदों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में दिए गए।
 
इस मौके पर अनुज गुप्ता ने बताया कि नगर पँचायत को 7 वार्डो के 18 व्यक्तियो के लिए  प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान निर्माण के लिए केंद्र से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुए थे जोकि लाभार्थियों को सौप दिए गए है साथ ही उन्हें 6 माह के भीतर सरकार के नियमानुसार मकान तैयार करने के लिए कहा गया है। ताकि अन्य बिना छत के रहने वाले भी इस योजना के तहत मकान बना सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 5 लाभार्थीयो को इस योजना  का लाभ मिल चुका है।।तथा नगर पंचायत में कुल 23 लाभार्थी इस योजना का लाभ ले चुके है।
 
PM आवास योजना के तहत मकान निर्माण स्वीकृति पत्र सौंपे
अनिल कुमार, अनिल शर्मा, अरुण शर्मा, आशिक अली, दीपक भारती, देश राज गुप्ता, हरिचंद, इशाक मोहम्द, कौशल्या देवी, कृष्ण लाल, महेश्वर गुप्ता, नागेंद्र प्रकाश, नरेश कुमार, परवेश गुप्ता, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार शमीम व सन्त राम को को स्वीकृति पत्र सौंपे गए है। इस मौके पर नगर पंचायत अर्की के सचिव अभिनव शर्मा, उपप्रधान हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, भारती वर्मा, रितिक गुप्ता, धर्मपाल शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!