Planiya पहुंचे जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अनुराग ठाकुर
अर्की :
सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज अर्की उपमंडल के प्लानिया पँचायत पहुंचे जहाँ अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा व हिमको फेडरेशन रत्न सिंह पाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही स्थानीय जनता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर व नारों के साथ केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
समारोह में अर्की भाजपा द्वारा फूलों का हार पहनाकर और तलवार भेंट कर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अर्की के कई नेता भी उपस्थित रहे।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो पार्टी आज तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई, उस पार्टी का हाल क्या होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आपदा के समय भी भारत को नेतृत्व दिया और आपदा में भी अवसर ढूंढ कर डिफेंस प्रोडक्शन दी यानी कि रक्षा का समान भी हथियार भी हिंदुस्तान में बनाने की शुरुआत कर दी रफेल भी खरीद लिया 2 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट भी हमारे फौजियों को दे दी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रण लिया है जैसा धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर दुनिया भर को हिमाचल की पहचान दिखाई थी उसी तरह अब हिमाचल की कला और संस्कृति को दुनिया भर के कोने कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 10 वर्षों में हिमाचल की कला और संस्कृति को कहीं और मानचित्र पर लाना है।