पट्टा बरोटीवाला मार्ग पर ठेडपुरा में गिरी बस,32 लोग घायल,स्थानीय लोगों ने किया बचाव और राहत का कार्य घायलों को पहुंचाया अस्पताल
पट्टा बरोटीवाला मार्ग पर ठेडपुरा में गिरी बस,32 लोग घायल
कुठाड़ :
जिला सोलन के पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत पट्टा बरोटीवाला मार्ग पर ठेडपुरा में आज सुबह एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार 32 लोग घायल हो गए | प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस जोहड़जी से नालागढ़ जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गयी |
बस के गिरने की खबर सुनते ही स्थानीय लोग बचाव के लिए मौके पर पहुँच गये और बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा मह्लोग पहुँचाने की कवायद में जुट गए साथ ही लोगों ने पुलिस और प्रशासन को भी इसकी सूचना दी |
सूचना मिलते ही दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह ‘ पम्मी” , नालागढ़ से एसडीएम महेंद्र पाल , ज़िला परिषद् अध्यक्ष रमेश ठाकुर , बरोटीवाला पुलिस की पुलिस टीम व मेडिकल विभाग के लोगों ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा मह्लोग पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद नालागढ़ अस्पताल के लिए रैफर करवाने का कार्य किया |
दुर्घटना के समय बस में मौजूद घायल सवारियों में से बाबू राम , धर्मदास , युगल किशोर , सौरभ शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि अचानक बस में कुछ आवाज़ सी आई उसके बाद बाद बस अनियंत्रित हो गयी हालांकि बस के चालक ने बस को नियंत्रित करने की बहुत कोशिश की मगर कामयाब न हो पाया और बस खाई में लुढ़क गयी |
पट्टा में मौजूद एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जैसे ही उनको बस दुर्घटना की सूचना मिली तो उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लेते हुए पट्टा पहुंचकर घायलों का हाल जाना | उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बस में 32 लोग सवार थे जिसमें 4 गम्भीर रूप से घयाल हुए हैं अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं जिनमें से कुछ को प्रारम्भिक उपचार के बाद नालागढ़ रैफर किया गया है और कुछ को छुट्टी दे दी गयी है | जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में इलाज के लिए दो दो हजार रुपये प्रदान किये गए हैं और जो लोग रैफर किये गए हैं उन्हें भी ज़रूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी |
दून विधानसभा के विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” ने भी घायलों का कुशल क्षेम जाना और इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत सभी प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क करके एम्बुलेंसों व अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ का प्रबंध करवाया ताकि घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सके | उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा में शीघ्र ही डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े |इस दुर्घटना पर दुःख जताते हुए जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है |
घायलों में सुरेद्र कुमार पुत्र जयराम गांव खाबला डा0 गोयला तै0 कसौली जिला सोलन ,राजेन्द्र पुत्र गुरजीत सिंह गांव व डा0 कालिवाल तै0 हरोली जिला ऊना (चालक बस न0 HP 12C-6631 ),उमेश कुमार पुत्र राम गोपाल गांव सलगा डा0 बधोनीघाट तै0 कसौली जिला सोलन ,अंकुर गुप्ता पुत्र राजीव गांव व डा0 पट्टा तै0 कसौली जिल सोलन ,बृजलाल पुत्र रुपराम गांव व डा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन ,आरुषी पुत्री मानसिंह गांव भसोरी डा0 पट्टा जिला सोलन ,धर्मदास पुत्र रतिराम गांव डोमरी शेर डा0 चण्डी तै0 कसौली . सुमित पुत्र तेजपाल गांव अलीपुर बुर्जग तै0 चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 , रेखा पुत्री धर्मपाल गांव संकामण्डी तै0 रुदान जिला बदायु उ0प्र0 ,राकेश ठाकुर पुत्र खुखराम गांव ठेड़पुरा तै0 कसौली जिला सोलन ,राजेन्द्र कुमार पुत्र अजय गांव व डा0 कोली तै0 व जिला कांगड़ा ,रामचन्द पुत्र अनन्त राम गांव पपलोग डा0 पट्टा जिला सोलन, मनोज पुत्र टेक चंद गांव व डा0 औन्ध तै0 नुरपुर जिला कांगड़ा( कण्डकटर) ,सतीश कुमार पुत्र देवीराम गांव जमराड़ा डा0 गोयला तै0 कसौली जिला सोलन ,सुमित्रा पुत्री विजय कुमार गांव व डा0 पट्टा महलोग तै0 कसौली जिला सोलन ,विष्णु पुत्र विजय कुमार पता उपरोक्त व उम्र 16 साल ,श्याम लाल पुत्र गिरधारी लाल गांव व ड़ा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन ,लीलाधर पुत्र जिया लाल गांव व0 डा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन , हरदेई पत्नी मदन लाल गांव व0 डा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन ,चम्पा देवी पत्नी मनीराम गांव सलगा तै0 कसौली जिला सोलन ,रीना देवी पत्नी मानसिंह गांव भबोरी डा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन ,विद्या देवी पत्नी रतिराम गांव भबोरी डा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन ,शारदा पुत्री बुधी राम गांव बसतला डा0 भागुड़ी तै0 कसौली जिला सोलन ,कमला पत्नी रत्न लाल गांव बोड़नी डा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन ,खुशी राम पुत्र शरीफ गांव उठाना डा0 बुटाना जिला मुजफरनगर उ0प्र0 , रति राम पुत्र श्री दलेल राम गांव नरुल डा0 पट्टा तै0 कसौली जिला सोलन, हरबंश पुत्र दयाराम वार्ड न0 8 प्रीत कलोनी रोपड़ पंजाब , ईन्दु पत्नी दुर्गादास गांव धारकुहाग डा0 चण्डी तै0 कसौली जिला सोलन ,युगल किशोर पुत्र घनश्याम गांव शिपरी डा0 खरड़हट्टी तै0 अर्की जिला सोलन ,सौरभ शर्मा पुत्र विनोद कुमार गांव व ड0 पट्टा जिला सोलन , बाबू राम पुत्र राम दितु निवासी गांव कुनाना तह कसौली जिला सोलन ,रामकरण पुत्र जीत राम निवासी ठेडपुरा तहसील कसौली जिला सोलन शामिल हैं |
इस दौरान दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी , नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल , बद्दी से तहसीलदार मुकेश शर्मा , जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश ठाकुर , दून भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर , कैंडोल पंचायत के प्रधान अनिल कुमार , भौगड़ी पंचायत की प्रधान दुर्गावती , पट्टा बारियाँ की प्रधान व उप प्रधान नेक राम ठाकुर , पुलिस थाना बरोटीवाला के प्रभारी व उनकी टीम , मेडिकल विभाग की टीम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे |