बंद सड़कों को लेकर SC ने कहा- उचित जगह पर हो प्रदर्शन , सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि इस मामले में समाधान खोजें.
किसान आंदोलन के चलते बाधित दिल्ली की सड़कों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को भी शांतिपूर्ण आंदोलन का हक है, लेकिन वह उचित जगह पर होना चाहिए शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से कहा कि इस मामले में समाधान खोजें. सुनिश्चित करें कि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. 20 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.
दिल्ली की सीमाओं पर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले करीब 9 महीने से जारी है. हजारों किसान खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में डेरा डाले हैं.अदालत नोएडा के एक निवासी की याचिका पर सुनवाई कर रही है. याचिका में कहा गया है कि सड़क बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है, सड़क को खोला जाना चाहिए.