महिला मंडल Saudi ने जल स्त्रोत और रास्तों की सफाई की , आम जनमानस को दिया स्वच्छता का संदेश किया लोगों को जागरूक
महिला मंडल Saudi जल स्त्रोत और रास्तों की सफाई की
जितेन्द्र , साई : दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र ग्राम पंचायत सोढ़ी में महिला मंडल सहित गाँव के लोगों ने मिलकर गाँव के पुराने जल स्त्रोत और रास्तों की साफ़ सफाई करने के साथ साथ सड़क पर उगे घास और झाड़ियों की सफाई की |
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला मंडल प्रधान कांता ठाकुर ने कहा कि हमारा महिला मंडल समय-समय पर महिलाओं को जागरूकता शिविर के द्वारा बीमारियों वह अन्य योजनाओं के बारे में समझाता है और अपने गांव में छोटी मोटी समस्याओं का समाधान अपने आप कर लेता है|
अपने गांव की जरूरतों को देखते हुए या महिला मंडल अपने गांव की गलियां वह सड़क को साफ सुथरा रखता है और पीने के पानी के पुराने जल स्रोत जो कई सालों से गंदे पड़े हैं उन्हें भी समय-समय पर साफ करता है जिससे कि गांव को पीने के पानी की समस्या ना हो |
उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए यदि लोग जागरूक होंगे तो इस तरह के अभियानों की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी |
स्वच्छता अभियान में प्रधान कांता ठाकुर ,पूनम ठाकुर, रीना ठाकुर, कृष्णा, द्वारकू, सीता, सीमा ,लता ,तारा ,सीमा , सलिंदर, नीलम, विमला ,अनीता ,संगीता ,सीमा ,राम कल्य, रक्षा, रचना व पुष्पा ने भाग लिया |