घोषणाओं के नाम पर Lolypop दे दिया है : राजेंद्र ठाकुर , कैबिनेट में अप्रूव्ड डिमांड की लिस्ट आई तो अर्की का कहीं नाम भी नहीं था
अर्की : मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने अर्की वासियों को घोषणाओं के नाम पर लॉलीपॉप दे दिया है यह कहना है कॉंग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर का | उन्होंने प्रेस में जारी किए बयान द्वारा बताया कि 13 अगस्त को अर्की विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 8 घोषणाएं मंच से की थी जिसके बाद सभी लोग खासकर बीजेपी के लोगों को उम्मीद थी कि पहली कैबिनेट में हमारी मांगे अप्रूव हो जाएंगी मगर कल शाम को जब कैबिनेट में अप्रूव्ड डिमांड की लिस्ट आई तो अर्की का कहीं नाम भी नहीं था। जिसके बाद अर्की वासी खुद को ठगा सा महसूस करने लगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों ने तो पहले ही इन घोषणाओं को लॉलीपॉप करार दे दिया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केवल मंडी को ही प्राथमिकता देते हैं। बाकी जिलों को वह लॉलीपॉप ही देते हैं। प्रदेश सचिव ने बताया कि पिछले 21 दिनों से बागा सीमेंट कंपनी में लगे 35 सो ट्रांसपोर्टर्स के ₹13 करोड़ 86 लाख की पेमेंट रोक रखी है जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है क्योंकि सीमेंट कंपनी प्रत्येक सप्ताह पेमेंट सोसाइटी के खातों में डाल देती है। लेकिन सहकारिता विभाग के लोग ट्रांसपोर्टर को पेमेंट नहीं दे रहे हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।