मोनिका भारद्वाज बनी चंडी स्कूल की SMC अध्यक्ष, बलवंत ठाकुर बतौर ग्राम पंचायत प्रधान समिति के पदेन सदस्य होंगे

कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्य कुलभूषण गुप्ता की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत ठाकुर की उपस्थिति में आम सभा की बैठक हुई जिसमें 55 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया एवं सर्व सहमति तीन वर्षीय (2021 से 2024) समिति की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें मोनिका भारद्वाज को समिति का अध्यक्ष चुना। बलवंत ठाकुर बतौर ग्राम पंचायत प्रधान समिति के पदेन सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त सरिता, आशा देवी, कमला, रीता देवी, सोमा देवी, हेमलता, रामचंद्, चंचल शर्मा, अंजना, लता देवी, शिवलाल, हरिचंद, अरुणा तथा कविता को समिति का सदस्य चुना गया।

अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य ने विद्यालय की समस्याओं एवं उपलब्धियों से अभिभावकों को अवगत करवाया तथा कोविड-19 काल में बच्चों और समाज की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा अभिभावकों का आवाहन किया कि ऑनलाइन कक्षा में बच्चे अध्यापकों से जुड़े। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान ने पूर्व में विद्यालय में हुए कार्य का जिक्र किया। नवनिर्वाचित प्रधान ने अपना तथा समिति के सदस्यों का विद्यालय विकास के लिए संपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया इस मौके पर विद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं अध्यापक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!