हिमाचल में Black Fungus से 5वीं मौत
हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस से एक और मरीज की मौत हुई है हमीरपुर जिला की रहने वाली ये
महिला कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. यह पहली मरीज थी, जिसे सूबे में ब्लैक फंगस हुआ था
यह नेरचौक से आईजीएमसी रेफर की गई थी. अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीड़ित
इस की मौत की पुष्टि एमएस डॉ. जनकराज ने की है.
हिमाचल में अब तक ब्लैक फंगस से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. तीन मरीज शिमला और दो
मरीज टांडा में जान गंवा चुके हैं. शिमला में 10 मरीज इस उपचार के लिए आ चुके हैं. वहीं, टीएमसी
कांगड़ा में 6 मरीज रिपोर्ट हुए थे.
आईजीएमसी में हमीरपुर की रहने वाली इस महिला को आईजीएमसी में 20 मई को दाखिल किया
था. ब्लैक फंगस का प्रदेश में यह पहली मरीज थी. अस्पताल पहुंचने के बाद महिला को आइसोलेशन
वार्ड में दाखिल किया था. महिला का शुगर लेवल अधिक होने के चलते चिकित्सक शुरुआती दिनों में
महिला की सर्जरी नहीं कर पाए थे, लेकिन हालत में हल्का सुधार होने के बाद चिकित्सकों ने
मरीज के आंखों के पास हुए फंगस के इलाज के दौरान एक आंख को भी निकाल दिया था.
उस की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. इसके चलते महिला मरीज की मौत हो गई.