Doon युवा कांग्रेस ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कुठाड़ : 

आधौगिक क्षेत्र बद्दी में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन बारे राज्यपाल महोदय को तहसीलदार के माध्यम से दून युवा कांग्रेस द्वारा दून कांग्रेस अध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विशेष रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व जिला सोलन युकां के प्रभारी गोल्डि चौधरी शामिल रहे

मोदी सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत की बिक्री की घोषणा कर दी है। “राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन” कुछ और नहीं बल्कि एक देश बेचो योजना है। जनता के खून पसीने की कमाई से बनी सरकारी संपत्तियों को मोदी सरकार अपने चार पांच पूंजीपति मित्रों को सौंपना चाहती है।

सरकार का यह कदम सबसे ज्यादा युवाओं के लिए घातक है। जैसा कि राहुल जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया जैसे-जैसे सरकार निजी हाथों में सरकारी संपत्तियों को बेचेगी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म होते चले जाएंगे।

अभी तक सार्वजनिक क्षेत्र निष्पक्ष था। इसमें किसी का एकाधिकार नहीं था। युवाओं को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप रोजगार के अवसर मिलते थे। सरकार के द्वारा जो ये तुगलकी फरमान आया है इसका हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है और आपके माध्यम से सरकार को आगाह करना चाहती कि अगर सरकार ने अपना नेशनल मोनीटाईजेशन पाइपलाइन के रूप में जो देश बेचने का फैसला लिया है उसको वापिस नही लिया तो हिमाचल युवा कांग्रेस पूरे हिमाचल प्रदेश में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी|

युवा कांग्रेस ने कहा की अगर मोदी सरकार का यही हाल रहा तो युवा कांग्रेस मोदी विरोधी नीतियों के खिलाफ़ उग्र प्रदर्शन करेगी। अजितेश् चौधरी , सुभाष ठाकुर पूर्व अध्यक्ष युवा कॉग्रेस दून , प्रदीप धीमान, अशोक सहीन प्रदेश उपाध्यक्ष युवा इंटक् , जस्विंदर् चौहान प्रदेश सचिव इंटक्, जीवन ठाकुर अध्यक्ष युवा इंटक् bbn, बिंदर् चौधरी, दारा सिंह , राजकुमार, मनीष संधू, नरेश चौधरी, रमन कौशल, गुरपाल लबना, लखविंदर् चौहान, सुनील ठाकुर, केवल चौधरी, चक्षु ठाकुर, अरुण ठाकुर, बिट्टू धीमान, हितेश चौधरी, कुलदीप लबाना,
सादर

error: Content is protected !!