समीक्षा meeting आयोजित

समीक्षा meeting आयोजित

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक कार्यों की घोषणाओं को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। कृतिका कुल्हारी आज यहां इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलन-राजगढ़ बाईपास सड़क का निर्माण कार्य 30 नवम्बर, 2021 से पूर्व पूर्ण करें। उन्होंने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग को ग्राम पंचायत कोठों में निर्माणाधीन बहुद्देश्शीय सभागार के कार्य को दिसम्बर, 2021 तक पूरा करने के निर्देश भी दिए।

कृतिका कुल्हरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोटीवाला एवं बद्दी तथा नालागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डायलिसिस केन्द्र के कार्य को भी शीघ्र आरम्भ किया जाए।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमण्डल के तहत राजकीय डिग्री महाविद्यालय बरोटीवाला के कार्य को समय पर पूरा किया जाए।

समीक्षा meeting आयोजित
आप सभी के द्वारा इस track के teaser को बहुत प्यार दिया जा रहा है जल्दी ही full सांग वीडियो होगा रिलीज़

बैठक में अर्की, सोलन, दून, कसौली, तथा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में निर्माणाधीन विकास योजनाओं पर चर्चा की गई तथा अधिकारियों को इन योजनाओं के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

समीक्षा meeting आयोजित

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलर ज़फ़र इकबाल, आदेशक गृह रक्षा डाॅ. शिव कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, नरेन्द्र कुमार, नगर निगम सोलन के आयुक्त एल.आर. वर्मा, सोलन के सहायक आयुक्त नरेन्द्र चैहान, जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक राजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!