रामशहर गब्बर मोड़ नालागढ़ Route बहाल होने से लोग खुश

नालागढ़ डिपो का रामशहर गब्बर मोड़ धरर्माना नालागढ़ रूट को करीब पौने 2 वर्ष के पश्चात आज सरकार एवं निगम ने बहाल कर दिया है इस रूट के बहाल होने से करीब 6 पंचायत के लोगों में काफी खुशी का मुहाल है क्षेत्र के लोगों ने इस रूट को बहाल करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं निगम के मंत्री एवं विभागीय निदेशक एवं डी एम हमीरपुर नालागढ़ आर एम का आभार जताया है|

रामशहर गब्बर मोड़ नालागढ़ Route बहाल होने से लोग खुश
आप सभी के द्वारा इस track के teaser को बहुत प्यार दिया जा रहा है जल्दी ही full सांग वीडियो होगा रिलीज़

गौर हो की कई महीनों से ग्रामीण एवं पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधि निगम से रूट बहाल करने की पुरजोर मांग कर रहे थे इससे पूर्व लोगों को अपने निजी वाहनों एवं टैक्सियों एवं दुपहिया वाहनों पर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा था इस रूट पर निगम की बस ना चलने से क्षेत्र के किसानों को काफी आर्थिकी नुकसान उठाना पड़ रहा था इस रूट के बहाल होने से जहां क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है वही पंचायत के चुने हुए एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं युवक महिला समाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के तमाम अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं विभागीय मंत्री एवं डीएम हमीरपुर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ का जनता की तरफ से आभार प्रकट किया है

बस के परिचालक ने ने बताया की उक्त रूट रामशेहर अड्डा से साया 5 40 पर और रात्री विश्राम गब्बर मोड और प्रातः 7 40 पर गब्बर मोड़ होते हुए धर्माना गोदोन बेहरी रामशहर होते हुए नालागढ़ करीब 10:00 बजे पहुंचेगी आज प्रथम दिन इस रूट में कम यात्री थे जैसे-जैसे लोगों को मालूम होगा यात्रियों कीतादाद भी बढ़ती जाएगी धर्माना गांव के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तुलसीराम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त किया है उधर इस बाबत नालागढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक जोगिंदर सिंह चौधरी ने बताया कि लोगों की समस्या को मध्य नजर रखते हुए बुधवार को उक्त रूट को बहाल कर दिया गया है

error: Content is protected !!