अखिल भारतीय पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रामीण डाक सेवक सोलन मंडल का चुनाव सम्मेलन चंबाघाट में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक ऑल इंडिया के प्रधान वीरेंद्र शर्मा थे सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें की मंडलीय प्रधान अजीत कौशल मंडलीय सचिव मुकंद लाल वर्मा उपप्रधान ओम प्रकाश धर्मपुर को तथा मुख्य सलाहकार परमेश्वर शर्मा को चुना गया
सम्मेलन में मुख्य अतिथि विरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में सभी ग्रामीण डाक सेवकों से अपील की की जो दूसरे संघ के लोग गुमराह कर रहे हैं कि रूल 3 ए को हटाएंगे यह रुल फटने वाला नहीं है क्योंकि मौजूदा समय में सरकार की इसे हटाने की कोई मंशा नहीं है क्योंकि लोकसभा में माननीय संचार मंत्री जी ने अपने लिखित बयान में एक प्रश्न के उत्तर में बताया है कि ग्रामीण डाक सेवक हमारे स्थाई कर्मचारी है इनसे हम केवल 5 घंटे की ड्यूटी ही करवाते हैं इसके बदले इन्हें वेतन नहीं टीआरसीए दिया जाता है व पीली भविष्य में सीमित करने की कोई भी योजना नहीं है
मुख्य अतिथि ने बताया की इसी महीने सभी संघों की डाक विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ दिल्ली में एक बैठक हुई जिसमें 12 18 36 का मामला भी उठाया गया जिसे विभाग ने माना व उम्मीद की जाती है कि यह मामला शीघ्र ही कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए जाए व लागू हो जाए
इस अवसर पर नवनियुक्त मंडलीय प्रधान अजीत कौशल ने सोलन मंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक साथियों से अपील की कि जो आप लोग कुछ समय पूर्व गुमराह होकर दूसरे संघ में चले गए थे वह पुन इसी यूनियन में लौट आए व इस यूनियन को मजबूत बनाएं इस अवसर पर लगभग 20 ग्रामीण डाक सेवकों ने दूसरे संघ का दामन छोड़कर इस यूनियन की पुन सदस्यता ग्रहण की इस सम्मेलन में लगभग 120 से 130 ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया इस अवसर पर कमल किशोर मंडलीय सचिव शिमला मंडल भी उपस्थित थे