उपमंडल मुख्यालय में मनाया जाने वाला जिलास्तरीय सायरोत्सव  कोविड-19 के चलते सूक्ष्म रूप से केवल पूजा अर्चना कर ही मनाया गया । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अर्की अनुज गुप्ता ने माता काली के मंदिर में पहले पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। व क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की कामना की। मुख्यतिथि के रूप में  उपस्थित हिमको फेडरेशन अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने पूजा अर्चना व झोटा पूजन कर इस मेले का शुभारंभ किया। ज्ञात रहे कि इस मेले में पहले झोटों की लड़ाई करवाई जाती थी। परंतु अब कुछ वर्षों से केवल झोटा पूजन कर ही औपचारिकता निभाई जा रही है। हिमको फेडरेशन अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने क्षेत्रवासियों को सायरोत्सव की बधाई दी और मां काली से सभी के स्वास्थ्य और जो कोरोना काल का समय चल रहा है  उसके जल्दी से समाप्त होने की प्रार्थना की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मेले को राज्यस्तरीय करने पर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में जनमंच हो रहे हैं उसमें  सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाती है परंतु मेला तो नाम ही मेला होता है इसलिए मेले को सूक्ष्म रूप से ही मनाया जा रहा है।

error: Content is protected !!