सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सोलन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला के विभिन्न स्थानों पर वृद्धजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी सोलन गिरधारी लाल शर्मा ने दी।
गिरधारी लाल शर्मा ने कहा कि सोलन में खुशी डे-केयर केन्द्र में प्रातःकालीन सत्र मेंयोग करवाया गया तथा डे केयर केन्द्र बद्दी तथा सायरी में वरिष्ठजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं योग करवाया गया।
उन्होंने कहा कि नागरिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ में स्थानीय प्रशासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से नागरिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। तहसील अर्की की ग्राम पंचायत घनागुघाट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच की गई। तहसील कसौली के अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्र चण्डी, पट्टा, चामियां, कोटबेजा तथा धर्मपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
जिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था हेल्पऐज इंडिया द्वारा ग्राम पंचायत नौणी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 110 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में हेल्पऐज इंडिया के मनोज राज वर्मा, डाॅ. बीरबल बिज उपस्थित रहे।