नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत बगलैहड में हजारों की सौगाते जनता को दी 8 लाख 15 हजार की लगता से बने गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल बगलैहड के कमरे का निर्माण करवाया गया जिसका उद्घाटन किया गया और , 8 लाख 15 हजार रुपए से गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल मियां पुर में कमरे और चार दिवारी का उद्धघाटन किया , और गोलां में तीन लाख रूपये की लागत से बनने वाली पुली के निर्माण का शुभांरभ कियाऔर कार्य शुरु करवाया गया ,और 7 लाख रुपए की लागत से गोलां गुरद्वारे के साथ लगाए गए डंगे का उदघाटन किया , पल्ली में ट्रांस फार्म का उदघाटन किया,
3 लाख 15 हजार से गवर्मेंट मिडल स्कूल गुरदास पुर खरोड़ा के स्कूल के कमरे का और 1.5 लाख की राशि से बॉथरूम का और 5लाख रूपये से मिडल स्कूल की चार दिवारी का उद्धघाटन किया गया , और गवर्मेंट प्राईमरी स्कूल गुरदास पुर में 4 लाख की लागत से चार दिवारी का निर्माण करवाया गया उसका भी उद्धघाटन किया गया और गुरदासपुरा में ट्रांस फार्म और राशन के सव डीपो का भी उदघाटन किया,और उन्होंने बताया कि गुरदासपुर के लिए जल्दी से जल्दी पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मैदानी क्षेत्र से पहाड़ी हिस्से को आपस में जोड़ने वाली अंबाला, नवांनगर, गुरदासपुर,डेरा चनोबरी, बैद का जोहड़ ,पहरूड़, कटली, तमडोह सड़क को नवार्ड से पक्का करवाने के लिए 10 करोड़ 9 लाख की राशि स्वीकृत करवा दी गई है इस सड़क को बनाने से जनता को आने जाने की दूरी कम होगी और जनता ने भी इस के लिए ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया , उन्होंने बताया की इस सड़क से यहां के गांव को बहुत सुविधा उपलब्ध होगी, और उन्होंने बताया की इसी के साथ लगते हुए गांव रेतड रजवाय रोड के कार्य को भी जल्दी से जल्दी शुरु करवाया जाएगा, ताकि जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके,
पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर पूरा कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और जो जो बस्तियों में किसी प्रकार बिजली पानी की कोई भी समस्याएं हैं उनको भी जल्दी से जल्दी पूरा करवा दिया जायेगा
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया और उन्होंने बताया कि पंचायत में भिन्न-भिन्न विकास कार्यों को करवाया गया इनके कार्य लगभग पूरे कर दिए गए हैं वह बचे हुए कार्य को भी जल्दी से जल्दी पूरा कर दिया जाएगा जनता ने सभी कार्य को करने के लिए ठाकुर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और बचे हुए कार्य को करवाने की अपनी डिमांड रखी ठाकुर ने कहा कि की हर समस्या को ध्यान में रखकर समय के अनुसार पूरा कर लिया जाएगा ताकि जनता को इसकी सुविधा मिल सके सभी कार्य को करवाने के लिए पंचायत की मौजूद जनता ने ठाकुर का जोरदार स्वागत किया वह दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया वह जनता ने अन्य कारों के निर्माण के लिए धन राशि उपलब्ध कराने की डिमांड रखी,और उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।
के एल ठाकुर ने कहा की इन कार्यों को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इन मांगों को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवाकर काम शुरू करवा दिए गए थे जिनका कार्य पूर्ण कर लिया गया और बाकी का कार्य शुरु किया गया और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके।
इस मौके , पुनीत कौशल प्रधान पुनीत क्वेश्चन उप प्रधान वेद प्रकाश बीडीसी सदस्य बलवीर चौधरी , वार्डमेंबर निर्मला, प्रकाश राज कौर, सुदेशकौर, कृष्ण दयाल, पुर्व प्रधान तीर्थ राम शर्मा,और पुर्व प्रधान धर्म पाल, बी ई ई ओ अनोख सिंग, व चरणों देवी, बीआरसी विजय कुमार और हरदेव सिंह, जेई हरजीत सिंह, सीएचटी तीर्थ राम व भाग सिंह , दयाल सिंह, अरुण कुमार, भानु किरन कोशल, पूनम ठाकुर, बाल किशन, गांववासी राज कुमार, दलवीर वर्मा, दलवीरसिंह, कुलदीप सिंह जेई, ओम प्रकाश, शमशेर सिंह, ओम प्रकाश, मंगलसिंह,व अन्य गन मान्य व्यक्ति मौजूद रहे