पंचायतों में staff की कमी व पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की मांग की
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
ज़िला सोलन के विकास खंड धर्मपुर के ग्राम पंचायत प्रधान संगठन ने पंचायतों में पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के लाभ को आम जनता तक पहुँचाने और ग्राम पंचायत के विकासात्मक कार्यों में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए संगठन के सदस्यों ने उपमंडलाधिकारी कसौली के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को ज्ञापन भेजा |
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान संगठन के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर ने बताया कि पंचायतों में तकनिकी सहायक व ग्राम रोज़गार सेवक की भारी कमी के चलते एक एक टीए व जीआरएस को पांच पांच पंचायतें दिए जाने के कारण वे एक महीने में सिर्फ 4 दिन ही एक पंचायत को दे पाते हैं जिसके कारण लोगों को मनरेगा में रोज़गार न मिल पाने के कारण विकासात्मक कार्यों को विराम चिन्ह लगता जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है |
उन्होंने बताया कि दिन रात पंचायत के लोगों की छोटी से छोटी समस्या का समाधान करने वाले पंचायत के प्रतिनिधियों का मानदेय बहुत ही कम व अपमानजनक है | जबकि देश व प्रदेश के जन प्रतिनिधि जैसे विधायक , सांसद इत्यादि को लाखों रुपये प्रतिमाह भत्तों के रूप में दिया जाता है साथ ही पेंशन की सुविधा भी दी जाती है जबकि उनके मुकाबले में उनसे अधिक कार्य करने वाले पंचायत के प्रतिनिधियों को इतना कम मानदेय दिया जाना दुःख का विषय है |
उन्होंने सरकार से मांग की कि उनका भी मानदेय बढाने के साथ साथ पेंशन का प्रवधान भी किया जाना चाहिए ताकि वे भी जन सेवा के साथ साथ परिवार का निर्वहन कर सकें साथ ही पंचायतों में स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग की |इस दौरान उनके साथ महासचिव कल्पना गर्ग , मुख्य सलाहकार प्रेम सिंह , संतोष कुमारी , मंजू देवी , गोपाल दास , सुमन लता , हरविंदर सिंह , महिंदर सिंह , रमेश कुमार , ललित मोहन शर्मा ,बलबीर सिंह , रुपेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे |