मांझू School में शिक्षा संवाद का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में  विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा संवाद विद्यालय प्रधानाचार्या विजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । यह संवाद मुख्य रूप से 10 बिंदुओं पर आधारित था  जिसमें परीक्षा परिचर्चा पर अभिभावकों को छात्रों के बारे में बतलाया गया ।
 
इस संबंध में अभिभावकों द्वारा यह भी बताया गया कि ऑनलाइन पढ़ाई की अपेक्षा ऑफलाइन पढ़ाई बच्चों के ज्यादा हित में है क्योंकि कई बार सिग्नल इत्यादि की समस्या के चलते छात्र अपने विषय वस्तु को संपूर्ण रूप से समझने में सक्षम नहीं हो पाते । ऑफलाइन पढ़ाई में छात्र अध्यापक  का आपस में प्रत्यक्ष संबंध होने से पढ़ाई सही चलती है ।
 
इस शिक्षा संवाद में नवनिर्वाचित विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान दिनेश रघुवंशी ने भी अध्यापक एवं अभिभावकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए । संवाद में विद्यालय प्रधानाचार्य के अलावा विद्यालय  प्रबंध समिति प्रधान दिनेश रघुवंशी,  अन्य विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावक सहित विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक मौजूद रहे । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्कूल की प्रधानाचार्य ने दी ।

 

error: Content is protected !!