छत्तीसगढ़ Congress में भी शुरू हुआ विवाद , कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने 15 विधायकों के दिल्ली पहुंचने का दावा किया है

पंजाब में एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी सियासी संकट के दौर से गुजर रही है तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी विवाद एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. वहां पर ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि एक बार फिर से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं

कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने 15 विधायकों के दिल्ली पहुंचने का दावा किया है. दिल्ली पहुंचने के पीछे विधायक जो तर्क दे रहे हैं वो किसी के गले नहीं उतर रहा है. उन्होंने कहा की सभी विधायक प्रभारी पी. एल. पुनिया से मिलने आए हैं. उसके बाद राहुल गांधी से मिलने का समय मगेंगे.

ज्ञात रहे छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल बनाम टीएस सिंह देव के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल पर रोटेशन का झगड़ा है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मज़बूत वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव वर्तमान सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते रहे हैं.ढाई साल पहले छतीसगढ़ में भारी बहुमत से आई कांग्रेस सरकार में 17 दिसम्बर 2018 को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनाए गए थे. माना जाता है कि तब कांग्रेस ने छतीसगढ़ के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को ये कह कर बघेल के नाम पर राज़ी किया था कि ढाई साल बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया जाएगा.

error: Content is protected !!