राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी (अर्की) की जमा दो की छात्रा हर्षिता सुपुत्री रविंद्र कुमार ने हनी बी दिवस के उपलक्ष्य में हिमकॉस्ट द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त कर नकद राशि के रूप में सांत्वना पुरस्कार जीता है। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि हर्षिता एक होनहार छात्रा है जो न केवल पढ़ाई में अव्वल है अपितु सांस्कृतिक गतिविधियों एवं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी अग्रणी रहती है। गौरतलब है की हर्षिता सत्र 2019- 20 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर पाठशाला में टॉप करके शिक्षकों, अभिभावकों एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने इस उपलब्धि पर हर्षिता और उसके अभिभावकों तथा समस्त शिक्षकों को बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टेकचंद एवं समस्त कार्यकारिणी ने शिक्षकों के विद्यार्थियों के लिए कुशल मार्गदर्शन की सराहना की है तथा इस उपलब्धि पर + 2 की छात्रा हर्षिता और उसके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

error: Content is protected !!