राजकीय महाविद्यालय अर्की में नवीन भारत अभियान के अंतर्गत रेड रिब्बन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय अर्की डॉ. दीपक शर्मा रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्की के एड्स परामर्शदाता विजय कुमार शांडिल तथा स्वास्थ्य परामर्शदाता अश्विनी शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल हुए। दोनों द्वारा क्षय रोग के विषय में विस्तार सहित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। रासायन शास्त्र की आचार्या डॉ. कामिनी शर्मा ने कार्यक्रम परिचय प्रस्तुत करते हुए सभी को इस कार्यक्रम से जागरूक होने का आह्वान किया। डॉ. दीपक शर्मा ने सभी से इस विषय की गंभीरता को देखते हुए अपने जीवन में क्षय रोग के प्रति जागरूकता व इसके रोगियों के प्रति सहानुभूति रखने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा क्षय रोग पर रिकॉर्ड किए गए 37 वीडियो प्रदर्शित कर सर्वश्रेष्ठ तीन वीडियो का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में निर्णायक दल में डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मंजुलता, डॉ. प्रेम लाल पाल, विजय कुमार शांडिल तथा अश्विनी शर्मा शामिल रहे।विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षय रोग के सम्बन्ध में छात्रों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए। कार्यक्रम में औपचारिक स्वागत रेड रिब्बन क्लब की ब्रांड एम्बेसडर तनुजा द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छात्रा अध्यक्षा विदिशा द्वारा किया गया। मंगल मैत्री गायन के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।