कुठाड़ में किसानों को किया जागरूक , कृषि विज्ञान केंद्र से आयीं वैज्ञानिक डॉ. आरती शुक्ला ने दी किसानों को जानकारी
कुठाड़ में किसानों को किया जागरूक
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
ज़िला सोलन के कसौली उप मंडल के अंतर्गत कृष्णगढ़ पंचायत के सभागार में कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट से आई वैज्ञानिक डॉ. आरती शुक्ला ने सभागार में मौजूद हुए किसानों को भारत सरकार कृषि मंत्रालय की ओर से आई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से आये निर्देशों के अनुसार वर्ष 2023 -24 तक ब्लॉक स्तर पर लगभग 10 हजार किसानो के समूह बनाये जाने हैं जिसके लिए ब्लाक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है |
उन्होंने बताया कि लगभग 3 या 4 पंचायतों के सौ किसानों का एक समूह पंजीकृत किया जायेगा जिससे किसानों को मंडियों में अपनी एक तरह की फसल जो कि उनके क्षेत्र में उगाई जाती है को अकेले अकेले न बेचकर सामूहिक रूप से बेचने में सहायक सिद्ध होगा और इसके अतिरिक्त समूह के किसानों को सस्ते दामों पर बीज , कीटनाशक इत्यादि भी उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि अच्छे उत्पादन से किसान की आर्थिकी को सुधारा जा सके |
इस अवसर पर डॉ. आरती शुक्ला के साथ ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश कुमार शर्मा , उपप्रधान पुष्पेन्द्र कुमार , नरेश कुमार , सुरेन्द्र कुमार , ललित मोहन शर्मा , सूरत राम रनौट , देवानंद , नागेन्द्र शर्मा , मनसा राम रनौट , तृप्ता देवी , सरस्वती देवी , रुक्मणी देवी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे |