कुठाड़, राजीव खामोश
जिला सोलन में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के कुंजहाल मोक्षधाम में शिव महापुराण का आयोजन 7 नवम्बर से 17 तक किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध रसिक कथा प्रवक्ता मुनीश मधुर जी महाराज (भूमती वाले) भगवान शिव की महिमा का रसपान करवाएंगे


प्रथम दिवस के कथा प्रवचनों में प्रवक्ता मुनीश मधुर जी महाराज ने जनता की संबोधित करते हुए कहा कि जब जीव का जन्म होता है तो एक अटल सत्य विधाता उसी समय निश्चित कर देते हैं वो है जीव की मृत्यु। इसलिये मनुष्य को इस अटल सत्य को स्वीकारते हुए अहंकार का परित्याग करते हुए अपने सम्पूर्ण जीवन को भगवान शिव के श्री चरणो में उनकी पूजा अर्चना करते हुए बिताना चाहिये ।

कथा की आयोजिका भटोलिकलां पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्या लक्ष्मी देवी ने बताया कि 7 नवम्बर से शुरू हुए इस शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में कथा प्रवक्ता मुनीश मधुर जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक अपने मुखारविन्द से लोगों को शिव महिमा का रसपान करवाएंगे और इस ज्ञान यज्ञ की पूर्ण आहुति 17 नवम्बर को होगी ।

उन्होंने समस्त लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कुंजहाल मोक्षधाम में पधार कर इस ज्ञान सरिता के प्रवाह में स्नान करके अपने जीवन को सफल बनाने का आग्रह किया है । पहले दिवस की कथा में लक्ष्मी देवी के साथ भटोलिकलां पंचायत के उप प्रधान बिल्लू खान विशेष रूप से मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!