अर्की , शहनाज़ भाटिया :

21 महीने से कोरोना के चलते लॉक डाउन में बंद पड़े स्कूल आज सरकार द्वारा खोलने के निर्देश के मद्देनजर  खोल दिए गए हैं,  हालांकि आज कम ही बच्चे स्कूल पहुंचे है फिर भी जो बच्चे स्कूल आए हैं वह बहुत ही उत्साहित हैं। बच्चों का कहना है कि घरों में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करते थे परंतु कक्षा में पढ़ाई का ज्यादा आनंद आता है और पढ़ाई भी अच्छे से होती है कुछ बच्चों का कहना यह था कि हम लोगों के घरों में कई बार तो मोबाइल में सिग्नल भी नहीं होते थे जिससे हमें पढ़ाई करने में भी असुविधा होती थी ।साथ ही शारीरिक शिक्षा व खेलकूद बन्द पढ़ गए थे । परंतु जब आज स्कूल खुल गए हैं तो हमें शिक्षा साथ मैदान पर खेलकूद की शिक्षा ग्रहण करने कोई कठिनाई नहीं होगी। वही अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखे। राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की के मुख्य अध्यापक भगत राम ठाकुर ने कहा तीसरी से पांचवी कक्षा तक के  विद्यार्थी स्कूल पहुंचे है उन्होंने कहा कि आज 21 महीने बाद स्कूल खुले है और  उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि स्कूल की रौनक वापिस आ गई है। उन्होंने कहा कि कक्षा में बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है । वहीं अध्यापक भी काफी उत्साहित है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उन्होंने कहाकि स्कूल में बच्चों को कोविड-19 नियमों की पालना पर भी जानकारी दी जा रही है और  नियमों की पूरी पालना कर ही स्कूल में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों का टेंपरेचर लिया जा रहा है और बच्चों को सेनिटाइज करके ही कक्षा में भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!