कुठाड़ , राजीव खामोश

जिला सोलन के वन परिक्षेत्र कुठाड़ के अंतर्गत आने वाले दाड़वा पंचायत के बनलगी के साथ लगते झखरोली गांव निकट तेंदुए की मौजूदगी से लोग डर के मारे सांझ ढलने के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ।

झखरोली गांव के निवासी कैलाश शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से उनके गांव झखरोली के आसपास दिन के समय भी तेंदुए को देखा गया है । उनके अनुसार यह तेंदुआ आसापास के गांवों में मवेशियों पर आक्रमण कर चुका है । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रधान को भी दे दी है ।

ग्राम पंचायत प्रधान रमेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है । कुठाड़ वन परिक्षेत्र के बीओ सतीश कुमार ने कहा कि अभी उनके पास जो पिंजरा है उसे पट्टा महलोग में लगाया गया है जल्द ही इस क्षेत्र में भी तेंदुए को काबू करने के लिये प्रयास किये जायेंगे ताकि लोगो को इस तेंदुए के आक्रमण से बचाया जा सके।

error: Content is protected !!