रामशहर ,तरुण गुप्ता :
जिला सोलन की ग्राम पंचायत रामशहर के प्राचीन हिमगिरी शिव मंदिर धोनी में सोमवार को श्रीमद् सप्ताह ज्ञान यज्ञ का श्री गणेश भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ इस शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया | कथा प्रवक्ता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतना नंद जी महाराज (हरिद्वार )वालों ने अपने मुखारविंद से श्रोता गणों को कथा का रसपान करवाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का आनंद स्वरूप पुराण श्रवण सबसे श्रेष्ठ साधन है परमात्मा से मिलने का श्रीमद् भागवत वेद उपनिषद् गीता रामायण का सार तत्व है जीवन में सत्संग प्रवचन को सर्वेन करने से जीवन मे परिवर्तन आता है सत्संग से ही सुख मिलता है साधना उपासना का विशेष फल है आज मनुष्य भौतिकता के मायाजाल में अपने आतम स्वरूप को भूल गया है
स्वामी जी ने कहा की जीवन में गुरु और गोविंद की परम आवश्यकता ; गुरु की वाणी से ही जीवन श्रेष्ठ बनता है कथा प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक कथा का समापन 28 नंबर को 12 बजे पूर्ण आहूती एवं अटूट भंडारे के साथ होगा कथा का आयोजन पूर्व उपप्रधान किशन लाल ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी बोहरी देवी , कोरा देवी सपुत्र प्रोफेसर नरेश कुमार पुत्र वधू सीमा देवी एवं समस्त परिवार जन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है |